Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय करेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के सहायता केंद्र के रूप में कार्य

एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय करेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के सहायता केंद्र के रूप में कार्य

औरों से हटकर सबसे मिलकर -


bahubhashi.blogspot.com
13 सितम्बर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय करेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के सहायता केंद्र के रूप में कार्य

जयपुर, 12 सितम्बर। प्रदेश में जरूरतमंद, असहाय एवं अल्प आय वर्ग के परिवारों को आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है। अब इस योजना के प्रभावी संचालन एवं आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय को सहायता केंद्र के रूप में नामित किया गया है।

इस योजना के तहत रेल, बस या सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, भवन ढहने, करंट लगने, जलने, आग, गैस, सिलेंडर, लिफ्ट, एस्केलेटर, सीढ़ियों से गिरने अथवा डूबने जैसी आकस्मिक घटनाओं में मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

योजना का दावा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए ई-मित्र पोर्टल तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। दावों की त्वरित स्वीकृति एवं भुगतान के लिए पूरी प्रक्रिया डिजिटाइज्ड की गई है। साथ ही, यदि किसी कारणवश लाभार्थी परिवार ऑनलाइन दावा दर्ज कराने में असमर्थ हो, तो एसआईपीएफ विभाग का जिला कार्यालय सीधा सहयोग करेगा।

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की पॉलिसियों का नवीनीकरण, सीमांत/कष्टकारक एवं कोविड श्रेणी की निःशुल्क पॉलिसियों का डाउनलोड तथा अन्य संबंधित कार्य भी अब जिला सहायता केंद्र पर सरलता से उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में बीमित/पंजीकृत परिवार इस योजना में पात्र हैं।

यदि लाभार्थी परिवार परियोजना निदेशक के स्तर पर असंतुष्ट है तो 30 दिन के भीतर निदेशक, राज्य बीमा को प्रथम अपील कर सकता है एवं प्रथम अपील के निर्णय से संतुष्ट नहीं होने पर 30 दिन के अंदर शासन सचिव, वित्त (व्यय) विभाग को आवेदन कर सकता है।

आमजन किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या के समाधान हेतु जयपुर शहर स्थित एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय में बने डेडिकेटेड सहायता केंद्र से या हेल्पलाइन नंबर 9610805357 एवं केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 18001806268 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments