Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

ट्रॉमा सेंटर पीबीएम बाहर बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की दवा दुकान का उद्घाटन

ट्रॉमा सेंटर पीबीएम बाहर बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की दवा दुकान का उद्घाटन 




जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
5 सितम्बर 2025 

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

ट्रॉमा सेंटर पीबीएम बाहर बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की दवा दुकान का उद्घाटन 

बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि बीकानेर द्वारा पीबीएम कैम्पस में स्थित ट्रोमा सेंटर विभाग में नव निर्मित दवा विक्रय केन्द्र शॉप नं. 12 का शुभारम्भ भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत,उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार व महाप्रबन्धक रणवीर सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। अध्यक्ष महोदय द्वारा फीता काटकर दुकान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि भंडार द्वारा पूर्व में पीबीएम कैम्पस में 6 मेडिकल दुकानें, सैटेलाईट अस्पताल में 1 मेडिकल दुकान, अणचाबाई डिस्पेंसरी में 1 मेडिकल दुकान, तहसील नोखा में 1 मेडिकल दुकान व तहसील श्रीडूंगरगढ में 1 मेडिकल दुकान संचालित की जा रही है। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि ट्रोमा सेंटर विभाग के पास दुकान खुलने से आपात परिस्थिति में आने वाले मरीजों को तत्काल मेडिकल दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से गंभीर परिस्थिति में किसी व्यक्ति के अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकेगी। इसके अतिरिक्त भंडार उक्त दुकान से आरजीएचएस पेंशनर्स, राज्य कार्मिकों व आम उपभोक्ता को उचित दर पर दवाईयाँ उपलब्ध करवायेगा। ग्लूकोज एवं सर्जीकल दवाईयों भी बाजार से उचित मूल्य पर विक्रय करेगा। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की और बताया कि इस दुकान से ट्रोमा सेंटर विभाग, हृदय चिकित्सालय व कैंसर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को वाजिब एवं उचित दर पर दवाईयाँ प्राप्त होने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर भंडार के संचालक सदस्य, समस्त कार्मिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भंडार के महाप्रबन्धक रणवीर सिंह द्वारा किया गया ।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments