Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर में यहां फुटओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित




चंद्रग्रहण, पूर्णिमा, पितृपक्ष-


bahubhashi.blogspot.com
7 सितम्बर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर में यहां फुटओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित 

सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल से टीटी कॉलेज हॉस्टल परिसर के बीच बनेगा फुटओवर ब्रिज !

टीटी कॉलेज हॉस्टल परिसर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाना किया प्रस्तावित

जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने टीटी कॉलेज हॉस्टल (आईएएसई) का लिया जायजा  

बीकानेर, 06 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग एवं भाषा व पुस्तकालय विभाग तथा पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग सचिव व जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने शनिवार देर शाम टीटी कॉलेज हॉस्टल का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए बने हुए जर्जर हॉस्टल को डिस्मेंटल कर उसकी जगह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने और इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल से फुटओवर ब्रिज के जरिए जोड़ना प्रस्तावित किया गया। ताकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का फायदा टीटी कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के विद्यार्थी भी मिल सके। 

 कुणाल ने टीटी कॉलेज हॉस्टल की चारदीवारी के जीर्णोद्वार करने, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास साइक्लिंग वेलोड्रम और उसके चारों ओर वॉकिंग ट्रैक बनाना भी प्रस्तावित किया। टीटी कॉलेज प्रिंसिपल ड़ॉ रामगोपाल शर्मा ने बताया कि इसको लेकर संबंधित एजेंसी के बीच एमओयू किया जाएगा।साथ ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी होगा ।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद  सोहन लाल, एसडीएम बीकानेर सुश्री महिला कसाना,बीडीओ पूगल सुश्री स्वाति शर्मा, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक गोपाल बिरदा, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा, टीटी कॉलेज प्रिंसिपल ड़ॉ रामगोपाल शर्मा, हॉस्टल प्रभारी सुभाष चौधरी, अनुराग हर्ष समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments