शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
30 सितम्बर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सेवा पर्व पखवाड़ा: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत तीन लाभार्थियों को वितरित की स्कूटी
सेवा पर्व पखवाड़ा: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत तीन लाभार्थियों को वितरित की स्कूटी
विधायक व्यास ने सौंपी चाबियां
बीकानेर, 30 सितंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2025 के तहत बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के तीन लाभार्थियों को स्कूटी प्रदान की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर संचालित इस योजना के तहत इस वर्ष जिले के साठ दिव्यांग भाई-बहनों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। जिससे वे सहजता से अपने शिक्षक स्थल अथवा कार्य स्थल पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करेगी तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।
विधायक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पर्व पखवाड़े के तहत सेवा से जुड़े ऐसे कार्य किया जाना अनुकरणीय हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में यह स्कूटियां वितरित की गई हैं। उन्होंने अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
इस दौरान किशन चौधरी, राम रतन धारणिया, जोगेंद्र शर्मा, पंडित संतोषानंद महाराज, मनीष सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री इनायत हुसैन, आशाराम जी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्कूटी प्राप्त करने वाले उत्तम हर्ष ने बताया कि वह नत्थूसर गेट क्षेत्र में रहता है तथा गोपेश्वर बस्ती स्थित एक टेंट हाउस का में कार्य करता है। स्कूटी मिलने से उसे कार्यस्थल पर आने-जाने में सुविधा होगी। लाभार्थी नारायण गोदारा ने बताया कि वह बीकॉम अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। स्कूटी मिलने से डूंगर कॉलेज आने जाने में सहूलियत होगी तथा वह अधिक ऊर्जा के साथ पढ़ाई कर सकेगा। मोहम्मद जमील राव ने भी राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की प्रशंसा की और कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह योजना राहतकारी है।।
0 Comments
write views