राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
bahubhashi.blogspot.com
12 सितम्बर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार-
*1. गाडी संख्या 04701/04702, श्रीगंगानगर-खातीपुरा(जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*
गाडी संख्या 04701, श्रीगंगानगर-खातीपुरा( जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.30 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04702, खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से 16.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.00 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चुरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 15 डिब्बे होगे।
*2. गाडी संख्या 04707/04708, हिसार-खातीपुरा(जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*
गाडी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा( जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) हिसार से 20.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 04.00 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से 18.30 बजे रवाना होकर रात्री 01.10 बजे हिसार पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई एवं दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 13 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 15 डिब्बे होगे।
0 Comments
write views