श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव का दुग्ध धार से रुद्राभिषेक
सावन का पहला सोमवार...🚩 चहुंओर गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
सावन का पहला सोमवार...🚩 चहुंओर गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
14 जुलाई 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव का दुग्ध धार से रुद्राभिषेक
बीकानेर/ ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव का सावन मास में प्रतिदिन रुद्राभिषेक पूजन किया जा रहा है । श्रावण मास के पहले सोमवार को मुक्तिनाथ महादेव का रुद्राभिषेक दुग्ध धारा से अभिषेक कर महादेव को प्रसन्न किया गया। पूजन में टेसू पुष्प भी अर्पित किए गए।
पवित्र सावन माह में मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का विधि-विधान से पूजा- अर्चना की गई ।
बटुक महाराज ओझा के आचार्यत्व में हीरालाल हर्ष, बृजगोपाल जोशी,तोलाराम पेडीवाल, राजेश चूरा, समाजवादी चिंतक नारायण दास रंगा, मंगलचंद, सुभाष जोशी योगेश्वर व्यास, एकलव्य बिश्नोई,राहुल आचार्य, एडवोकेट वीरेंद्र जोशी , मुरलीमनोहर पुरोहित,गिरिराज जोशी ,अभिषेक रंगा सहित अनेक शिवभक्त रुद्राभिषेक में शामिल हुए।
धीरज नगर विहार मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित मां सरस्वती वेदाश्रम में सावन के प्रथम सोमवार को 1500 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं जलाभिषेक किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए आश्रम के प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि आश्रम के अधिष्ठाता पंडित मुरलीधर पुरोहित के निर्देशानुसार आश्रम में जलाभिषेक का आयोजन किया गया तदोपरांत रात्रि काल में महादेव की पूजा अर्चना और प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित उमेश, पंडित सुरेश, पंडित गोविंद, पंडित लोकेश, हरि-गोपाल बोहरा सहित कालोनी के निवासियों ने हिस्सा लिया।
0 Comments
write views