नशे के खिलाफ जनजागरण के लिए बीकानेर में विशाल पदयात्रा का ऐलान, पचीसिया ने किया पोस्टर विमोचन
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
1 जुलाई 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
नशे के खिलाफ जनजागरण के लिए बीकानेर में विशाल पदयात्रा का ऐलान, पचीसिया ने किया पोस्टर विमोचन
बीकानेर जिले में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जनजागरण के उद्देश्य से एक विशाल नशा मुक्ति जनजागरण पदयात्रा का आयोजन 24 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। इस पदयात्रा का नेतृत्व डॉ. कन्हैया कच्छावा द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया और डॉ कन्हैया कच्छावा द्वारा किया गया । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है और इस प्रकार की जनचेतना गतिविधियों से यदि हम युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर कर पाए यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय होगा। और इस मुहिम में में द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हम सदैव उपस्थित है।
डॉ. कन्हैया कछावा ने बताया कि यह पदयात्रा समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही है, ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और एक स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाए। इस अभियान में स्कूल-कॉलेज के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
पदयात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ एक जनआंदोलन खड़ा करना है, जिससे बीकानेर जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views