Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

लैब में खुले में ही हो रहा था एक्स-रे ! अस्पताल और लैब सीज

लैब में खुले में ही हो रहा था एक्स-रे ! अस्पताल और लैब सीज


गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
12 जुलाई 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

लैब में खुले में ही हो रहा था एक्स-रे ! अस्पताल और लैब सीज

*ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत सीएमएचओ ने बज्जू में अपंजीकृत अस्पताल व लैब को किया सीज*

लैब में खुले में ही हो रहा था एक्स-रे, रेडिएशन के प्रति बरती जा रही थी गंभीर लापरवाही

*बैटरी इंस्टॉलेशन प्रक्रियाधीन होने के चलते सोनोग्राफी भी रूकवाई गई*

बीकानेर, 12 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ बीकानेर डॉ पुखराज साध ने बज्जू के जंभेश्वर सर्कल स्थित श्री बालाजी अस्पताल व लैब को सीज करने की कार्रवाई की है। ब्लॉक सीएमओ कोलायत डॉ सुनील जैन तथा ब्लॉक सीएमओ बज्जू डॉ शिवराज जाखड़ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोनोग्राफी सेवा भी रुकवा दी गई है। डॉ साध ने बताया कि श्री बालाजी हॉस्पिटल व लैब में एक्स-रे मशीन पंजीकृत नहीं पाई गई। एक्स-रे सेवा खुले में ही लैब में दी जा रही थी जिससे आने वाले मरीजों, विशेषकर गर्भवतियों को रेडिएशन का खतरा बना हुआ था। अस्पताल से जुड़े किसी भी चिकित्सक का पंजीकरण नहीं मिला ना ही किसी टेक्नीशियन व कर्मचारियों का। सोनोग्राफी मशीन के पास ही खुले में बैटरियां अव्यवस्थित रूप से पड़ी मिली अतः प्रक्रियाधीन कार्य के चलते सोनोग्राफी सेवा को भी रुकवाया गया। डॉ साध ने बताया कि पाई गई कमियों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अस्पताल व लैब संचालक को नोटिस देकर समस्त पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीकरण के बाद पुनः निरीक्षण पश्चात् ही लैब व अस्पताल संचालन की अनुमति दी जाएगी।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments