Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सेवानिवृत्ति बैंकर्स ने अपनी और इन बैंक शाखाओं की समस्याएं बैंक प्रबंधन को बताई, मिला शीघ्र निस्तारण का आश्वासन

सेवानिवृत्ति बैंकर्स ने अपनी और इन बैंक शाखाओं की समस्याएं बैंक प्रबंधन को बताई, मिला शीघ्र निस्तारण का आश्वासन

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
19 जुलाई 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

सेवानिवृत्ति बैंकर्स ने अपनी और इन बैंक शाखाओं की समस्याएं बैंक प्रबंधन को बताई, मिला शीघ्र निस्तारण का आश्वासन

बीकानेर में बहुत से बैंक कर्मचारी रिटायर्ड भले ही हो गए हों लेकिन उन्हें अभी भी अपने बैंक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चिंता है। यह चिंता उनके इस कदम से जाहिर हुई है, जब वह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बैंक प्रबंधन से मिले तो कुछ बैंक शाखाओं की समस्याएं भी बताई जिनके कारण उपभोक्ताओं को भी परेशानी होती है। 
ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन को समाधान पखवाड़े में रखी बैठक समस्याओं के बारे में बताया जिसमें पीपीओ में अशुद्धियों के सही करवाना, वेतन विसंगति, आश्रित का नाम जोड़ने जैसी समस्याओं के साथ हाउसिंग बोर्ड व खतूरिया कॉलोनी शाखाओं में लॉकर सुविधा बढाना, भुजिया बाजार व दाउजी रोड शाखा में नए पासबुक प्रिंटर लगवाने हेतू ज्ञापन भी दिया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप महाप्रबंधक अरविंद कुमार भट्ट ने समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक सुजीत कुमार सुमन, अभिषेक माथुर, मुख्य प्रबंधक प्रदीप वर्मा, सुनील गुप्ता, नरेंद्र पालीवाल सहित संगठन के अध्यक्ष भूदेव शर्मा, सचिव आर के शर्मा, जी एस खत्री, आर पी धवल, सुरेश शर्मा, एम एम एल पुरोहित, एन के गौड़, हरिविष्णु गहलोत सहित अन्य उपस्थित थे ।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments