डॉक्टर्स डे विशेष : खत्री मोदी समाज द्वारा हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में विशेष सम्मान समारोह
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
1 जुलाई 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
डॉक्टर्स डे विशेष : खत्री मोदी समाज द्वारा हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में विशेष सम्मान समारोह
*बीकानेर, 1 जुलाई 2025:* खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रमुख डॉक्टरों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में प्राचार्य एवं नियंत्रक एसपी मेडिकल कॉलेज डॉ. गुंजन सोनी, अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल डॉ. सुरेंद्र कुमार, हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. आरजी कुमावत, डॉ. राजवीर बेनीवाल, डॉ. नज़मा, डॉ. बीएल खजोटिया, और डॉ. एलके कपिल आदि शामिल रहे।
सम्मान समारोह में खत्री मोदी समाज के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्योदान सिंह, गौरीशंकर खत्री, ईश्वर दयाल, डॉ. देवेंद्र खत्री, निर्मला खत्री, अशोक खेमाणी, शिव मोदी, नारायण मोदी, डॉ. गोपीनाथ मोदी, और दिनेश मोदी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. पिंटू नाहटा, और डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने खत्री मोदी समाज और इसके सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
समाज ने भी निरंतर ऐसी सामाजिक सेवाएं जारी रखने का संकल्प दोहराया साथ ही समाज ने चिकित्सालय में आवश्यक कार्य में उपयोग हेतु कपड़े भेंट किए।
इस दौरान डॉ. पिंटू नाहटा ने नर सेवा नारायण सेवा का अधिकतम चरितार्थ करने वाले हल्दीराम चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री मनोहर लाल अग्रवाल के कार्यों की भी प्रशंसा की।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views