Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

खाजूवाला : विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री और केंद्रीय विधि मंत्री का जताया आभार


सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
17 जुलाई 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi


खाजूवाला : विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री और केंद्रीय विधि मंत्री का जताया आभार
बीकानेर, 16 जुलाई। केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा खाजूवाला-जैसलमेर रेलवे लाइन के सर्वे को मंजूरी दी गई है। इस निर्णय से अब निकट भविष्य में खाजूवाला भी रेलवे लाइन से जुड़ सकेगा। 
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने लगभग 260 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दी है। इसके लिए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में सतत प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सर्वे के इस कार्य पर 6.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। विधायक ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र खाजूवाला के रेललाइन से जुड़ने से आमजन का जीवन स्तर और सुधरेगा तथा क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे। यह सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments