इंदा के निलंबन पर विरोध : न्याय न मिला तो समाज करेगा हाई लेवल की रणनीति पर विचार - क्षत्रिय सभा
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
16 जुलाई 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
इंदा के निलंबन पर विरोध : न्याय न मिला तो समाज करेगा हाई लेवल की रणनीति पर विचार - क्षत्रिय सभा
क्षत्रिय सभा के सानिध्य में सर्व समाज ने नोखा बीडीओ भोम सिंह इंदा के निलंबन पर विरोध प्रकट कर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सोपा ज्ञापन!
न्याय न मिला तो समाज करेगा हाई लेवल की रणनीति पर विचार !
बीकानेर की नोखा पंचायत समिति के बीडियो भोम सिंह इंदा और ग्राम सेवक रामनिवास भादू के मध्य शासकीय कार्य को लेकर 08.07.2025 को को पंचायत समिति कार्यालय में हुई घटना को षडयंत्र पूर्वक जातिवाद का स्वरूप देकर सरकार पर अनुचित दबाव बनाकर बीडीओ भोम सिंह इंदा के निलंबन किए जाने का संपूर्ण राजपूत समाज व सर्व समाज द्वारा क्षत्रिय सभा बीकानेर के बैनर तले विरोध प्रकट किया! क्षत्रिय सभा के बीकानेर संभाग अध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सर्व समाज के प्रबुद्धजनों का प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला और ज्ञापन देकर बीडीओ भोम सिंह इंदा के निलंबन पर रोष प्रकट किया! प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि अभी तक विभागीय कार्रवाई चल रही है उससे पूर्व ही भोम सिंह इंदा को निलंबित किया जाना सर्वथा अनुचित है! क्षत्रिय सभा अध्यक्ष ने बताया की समाज के अधिकारियों पर अनुचित कार्य के लिए दबाव बनाया गया, जाति विशेष के कांग्रेसी लोगों द्वारा यह कार्यवाही पूर्व नियोजित व योजनाबद तरीके से किया गया! जिसका सर्व समाज घोर विरोध करता है! करण प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकार की एक पक्षीय कार्यवाई से समाज में भारी आक्रोश है! अतः सरकार श्री भोम सिंह इंदा का निलंबन रद्द कर उन्हें पुनः यथास्थान विकास अधिकारी पंचायत समिति नोखा में बहाल करें! अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी क्षत्रिय सभा ने बताया कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाज अपनी आगामी रणनीति बनाएगी! मंत्री से मिलने वालों में सर्व समाज के साथ अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया,प्रमोद सिंह, गिरधारी सिंह, राजपाल सिंह, धीरज शर्मा,राजेश शर्मा, गजेंद्र सिंह भाटी, जितेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, दीप सिंह शेखावत, भगवान सिंह, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह, महेंद्र सिंह,सादुल सिंह राठौड़ नवरत्न शर्मा,मनोहर सिंह आदि सर्व समाज के अनेक को गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!
0 Comments
write views