Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वृद्धजन भ्रमण पथ पर पौधा वितरण का कार्यक्रम

वृद्धजन भ्रमण पथ पर पौधा वितरण का कार्यक्रम

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
20 जुलाई 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

मीरा शाखा भारत विकास परिषद ने किया वृद्धजन भ्रमण पथ पर पौधा वितरण का कार्यक्रम

बीकानेर 20 जुलाई 2025 भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा वृद्धजन भ्रमण पथ पर पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम रीजनल संयोजक महिला गतिविधि श्रीमती शशि चुग के नेतृत्व में किया गया l आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए
नीम ,शीशम, पापड़ी, केसियोसामा, पीपल, बड़ , जामुन, मीठा नीम ,बेल पत्र, गुलमोहर आदि के 500 पौधे वितरण किए गए l 
मीरा शाखा अध्यक्ष अर्चना सक्सेना गोयल ने कहा कि पौधा वितरण एक छोटा सा कार्य लग सकता है लेकिन इसका प्रभाव सदियो तक रहता है । यह धरती को हरित स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और मजबूत कदम है l
डॉ आशु मलिक ने बताया कि हम पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं जिससे वायुमंडल शुद्ध होता हैl इस कार्यक्रम में श्रीमती शशि चुग, छवी गुप्ता, सुसन भाटिया, अर्चना सक्सेना, डाॅ आशु मलिक, सुनीता अरोड़ा, शोभा अग्रवाल , कांता यादव ,ज्योति मारु ,उषा शर्मा, रजनी कालरा,अलका पारीक ,सुमन जैन, हेमा दाधीच,ममता कामरा चुग ,आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे!



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments