Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : प्रभावी पैरोकारी करने के नाम पर खाए ₹500 पचे नहीं, पीपी गिरफ्तार चिकित्सकों की मदद से आरोपी के निगले नोट को उगलवाकर बरामद किया

बीकानेर : प्रभावी पैरोकारी करने के नाम पर खाए ₹500 पचे नहीं, पीपी गिरफ्तार 
चिकित्सकों की मदद से आरोपी के निगले नोट को उगलवाकर बरामद किया

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
15 जुलाई 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : प्रभावी पैरोकारी करने के नाम पर खाए ₹500 पचे नहीं, पीपी गिरफ्तार 
चिकित्सकों की मदद से आरोपी के निगले नोट को उगलवाकर बरामद किया

बीकानेर 15 जुलाई 2025 मंगलवार 

मुकदमे में प्रभावी रूप से पैरोकारी करने के नाम पर ₹500 ले चुके बीपी ने ₹500 और लिए, पकड़े जाने के भय से खा लिए लेकिन  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने धर दबोचा। मामला लोक अभियोजक(पीपी) को पांच सौ रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने का है। जानकारी के मुताबिक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन में कार्रवाई की गई और जिला एवं सत्र न्यायालय एससी एटी परिसर में पीपी जगदीश रैण को रावताराम से पांच सौ रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि रैण ने रावताराम से 1000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से पांच सौ रूपये पूर्व में ले चुका था और शेष राशि आज कोर्ट परिसर में लेना तय हुआ। जैसे ही परिवादी ने पांच सौ जगदीश को दिए। सीआई इन्द्रकुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और जगदीश को पकड़ लिया। इस दौरान जगदीश ने रिश्वत में लिए पांच सौ रूपये निगल लिए। जिसके बाद आरोपी जगदीश को एसीबी टीम  पहले सदर थाने फिर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की मदद से आरोपी के निगले नोट को उगलवाकर बरामद किया। जानकारी मिली है कि रावताराम के मुदकमे में पीपी जगदीश द्वारा अच्छी पैरोकारी करने को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी। कार्रवाई में सीआई इन्द्रकुमार के साथ एसीबी चौकी का स्टाफ शामिल रहा।

internet media 



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments