bahubhashi.blogspot.com
योग दिवस 21 जून 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
शिक्षा निदेशालय में किया सामूहिक योगाभ्यास
बीकानेर, 21 जून। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के नेतृत्व में अधिकारियों-कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग और आसनों का अभ्यास किया।
शिक्षा निदेशक मोदी ने कहा कि आज के दौर में नियमित योग अभ्यास बेहद जरूरी है। यह आरोग्यता के साथ मानसिक तनाव से भी राहत देता है। उन्होंने संयमित दिनचर्या और व्यायाम के महत्त्व को समझाया। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की योग शिक्षिका यशु स्वामी, पंकज राजपुरोहित और विक्रम भाटी ने योगाभ्यास करवाया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरडा, वित्तीय सलाहकार संजय धवन सहित माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, पंजीयक कार्यालय के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views