bahubhashi.blogspot.com
27 जून 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर 29 जून 2025
मोहल्ला खड्गावतान बीकानेर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगेगा
स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर के तत्वावधान में दिनांक 29 जून 2025, रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि यह शिविर मदरसा तालीमुल इस्लाम, मोहल्ला खड्गावतान, बीकानेर में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
क़ासमी के मुताबिक़ इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीर बहादुर सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, पी.बी.एम. हॉस्पिटल, बीकानेर का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
शिविर में निम्न जाँचें बिल्कुल निःशुल्क की जाएंगी:
ब्लड प्रेशर (रक्तचाप)
Pulse Oximeter (ऑक्सीजन स्तर व पल्स रेट)
ब्लड शुगर (फास्टिंग / रैंडम)
HbA1c (तीन महीनों की शुगर नियंत्रण जाँच)
Lipid Profile (कोलेस्ट्रॉल एवं हृदय जोखिम जाँच)
Thyroid Profile (TSH, T3, T4)
BMI (शरीर का वजन व ऊँचाई अनुपात)
शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि खाली पेट आएं, ताकि जाँच सटीक रूप से हो सके।
मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी, महासचिव, जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर ने बताया कि यह शिविर समाज के सभी वर्गों के लिए समर्पित है और इसे जनसेवा और इंसानियत की खिदमत का एक अमली नमूना बताया।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views