bahubhashi.blogspot.com
26 जून 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर : बिजली बंद रहेगी आज यहां दोपहर 3 बजे तक, इन कुछ जगहों पर ढाई से 4 घंटे तक
जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 26 जून को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक व्यापार नगर, घड़सीसर गांव, शिव बस्ती, आदर्श विद्या मंदिर के पीछे, घड़सीसर रोड का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक गली नंबर 1 रामपुरा बस्ती, रेलवे फाटक डूडी कारखाना के आसपास का क्षेत्र
प्रातः 07:30 बजे से 10:00 बजे तक रीको SWM कॉलोनी बीछवाल का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक पुरानी गिनानी, बेलासर हाउस के पास, किशन पैलेस, महाजन डेरा के पास, केशरिया हनुमान मंदिर, पीर जी की चक्की के पास, एपीडीपी मावा भंडार के पास, आदि का क्षेत्र।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views