श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज : दादोजी महाराज का मेला भरा
विधायक कोटे से रसोईघर एवं कमरे बनाने की घोषणा
bahubhashi.blogspot.com
29 मई 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज : दादोजी महाराज का मेला भरा
विधायक कोटे से रसोईघर एवं कमरे बनाने की घोषणा
बीकानेर 29 मई 2025 गुरूवार
समस्त ब्राह्मण स्वर्णकार दादोजी धर्मार्थ संस्था बीकानेर के तत्वाधान में श्रीरामसर में दादोजी महाराज का मेला भरा। शक्ति स्थल पर दादोजी महाराज की पूजा - अर्चना एवं महाप्रसादी के आयोजन हुए।
मेले में नगर विधायक पश्चिम जेठानंद व्यास ने दादोजी-दादीजी के दर्शन किए। संस्था की तरफ से अध्यक्ष जयनारायण सोनी ने विधायक को माला, साफा एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया। विधायक ने अपने कोटे से रसोईघर एवं कमरे बनाने की घोषणा की और यहां सार्वजनिक बिजली व्यवस्था को स्थायी करवाने का आश्वासन दिया । बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने नारी शक्ति की एकजुटता की सराहना की।
पूजा / आरती अनुष्ठान समाज के गणमान्य बन्धुओ की उपस्थिति में हुए।
संस्था के मंत्री शंकरलाल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views