खबरों में बीकानेर
शर्मा के जीवन का ध्येय है उपभोक्ता हितों की रक्षा करना

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
शर्मा के जीवन का ध्येय है उपभोक्ता हितों की रक्षा करना
' सत्यनारायण शर्मा चार दशकों से उपभोक्ताओं को जागरूक करने में लगे हुए हुए हैं। उपभोक्ताओं को जाग्रत करते रहने का उन्होंने संकल्प ले रखा है और वे संकल्पबद्ध इसी डगर पर चल रहे हैं।'
भारतीय उपभोक्ता परिसंघ ( सीसीआई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के. व्यास ने उपभोक्ता जन जागरण समिति की ओर से सीताराम द्वार के पास पीएसडी भवन सभागार में आयोजित शर्मा के सम्मान - समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शर्मा के आंदोलनकारी जीवन से युवा - वर्ग भी प्रेरणा लेकर उपभोक्ताओं जागरूकता आंदोलन से जुड़ रहा है।
समारोह अध्यक्ष अर्चना सक्सेना , मुख्य अतिथि सुरेश के.व्यास, विशिष्ट अतिथि सीसीआई के पूर्व जिलाध्यक्ष नृसिंह दास व्यास द्वारा सत्यनारायण शर्मा का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न अर्पित कर उनका सम्मान किया गया।
अर्चना सक्सेना ने कहा कि शर्मा को सीसीआई की राजस्थान इकाई के प्रदेश सचिव बनने से राजस्थान में उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन पहले से ज्यादा सक्रिय होगा। नृसिंह दास व्यास ने कहा कि सत्यनारायण ने महासंघ के जिलाध्यक्ष, सीसीआई के संयुक्त प्रांतीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाते हुए उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि माना है। उनका सम्मान एक सच्चे उपभोक्ता जागरूकता आंदोलनकारी का सम्मान है।
वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि सत्यनारायण शर्मा के जीवन का ध्येय समाज सेवा है। वे निराश्रित पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करवाते हैं, गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह पर आर्थिक मदद करते हैं, पाइल्स रोगियों का निःशुल्क उपचार करते हैं, साथ ही जनता को जागरूक करते रहते हैं कि शुद्धता, गुणवत्ता और सही मापतौल का ध्यान रखते हुए बाजार से सामग्री खरीदें।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वे स्वयं को उपभोक्ता जागृति आन्दोलन का एक सामान्य कार्यकर्ता मानते हैं और उनके जीवन का ध्येय है उपभोक्ताओं को जाग्रत करना।
समारोह के संचालक भक्तिराम पांडे, विजय मूंगिया, विजय स्वामी, गीता रामचंदानी, चेतनदास कोठारी, जितेंद्र स्वामी, मनोज उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण सुथार, शांतिलाल भाटी, प्रगति तिवारी, पवन तिवारी, चित्रा शर्मा, महेंद्र ओझा, अजय कुमार व्यास, राम सिंह सहित सभी ने सम्मान समारोह में शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की।
0 Comments
write views