खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
बीकानेर : रोशन रहे सीसीटीवी कैमरे, पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें
बीकानेर, 7 मई। बीकानेर में बुधवार सायं 8.15 से साढ़े आठ बजे तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान आमजन ने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और वाहनों की लाइटें बंद रखकर अपनी भागीदारी निभाई।
कुछ विशेष सीसी टीवी कैमरों की लाइट बंद नहीं हो सकी। क्योंकि जिन प्रतिष्ठानों संस्थानों ने रोड की तरफ खुले में ऐसे कैमरे लगवाए हैं, वे प्रतिष्ठान ब्लैक आउट के समय से पूर्व बंद कर संचालक अपने-अपने घर चले गए ।
ब्लैक आउट का साइरन बजने के साथ ही आमजन ने लाइटें बंद कर ली। मुख्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें भी बंद रहीं। शहरी परकोटे में भी ब्लैक आउट का असर देखने को मिला। कई स्थानों पर ब्लैक आउट के निर्धारित समय से पूर्व ही अपनी दुकानें बंद कर ली। गंगाशहर, मुरलीधर व्यास नगर और मुक्ता प्रसाद नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी आमजन ने लाइटें बंद की। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट को लेकर उत्सुकता रही।
0 Comments
write views