Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

तप में बड़ा बल, कर्म-फल मिलता ही है - गंगेनंदन जी

तप में बड़ा बल, कर्म-फल मिलता ही है - गंगेनंदन जी 







bahubhashi.blogspot.com 
 29 मई 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

तप में बड़ा बल, कर्म-फल मिलता ही है - गंगेनंदन जी 



बीकानेर 29 मई 2025 गुरुवार 

ॐ हरिशरणम परिवार की ओर से तीन दिवसीय आत्म ज्ञान सत्संग शिव मंदिर व्यास कालोनी में आयोजित किया जा रहा है । 



देखें सत्संग का वीडियो 👇
आज दूसरे दिन हिमालय के परमहंस श्रीगंगेनंदन जी महाराज के सान्निध्य में जयपुर से अमित, योगिता, रमेश, दिल्ली से दीपक,विनीता, सविता,भाविका सहित यजमानों ने पूजा अनुष्ठान करवाए। गंगेनंदन जी महाराज ने वेद-शास्त्रों से संदर्भ देते तप की महत्ता बताई। सामाजिक-सांसारिक विभिन्न दृष्टान्तों के माध्यम से बुद्धि/समझ, कर्म/ कर्मफल एवं गुरु पद की विवेचना की। उदाहरण देते कहा कि अपार धन दौलत हो तब भी कर्म का फल तो मिलता ही है। अपार दौलत का स्वामी भी कर्म गति टाल नहीं सकता। क्योंकि उसे सद्कर्मों की राह दिग्दर्शित करने वाले गुरु-संत की कृपा नहीं मिल पाती। सत्संग आयोजक परिवार के सौरभ सुखेजा ने बताया कि आत्म ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 30 मई को होगी, इस दिन कथा समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। सत्संग में बीकानेर के साथ नोएडा, हिसार,जयपर, दिल्ली और अन्य शहरों से बड़ी संख्या में आए हुए श्रद्धालु भक्ति सरिता में गोते लगा रहे थे। शिव मंदिर प्रन्यास के पदाधिकारियों व शिव भक्तों ने आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई। 






https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments