Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

व्यापारियों में ट्रंप टैरिफ से रोष, अमेरिकी सामान भारत छोड़ो कैंपेन चलाएगा CTI



खबरों में बीकानेर 













व्यापारियों में ट्रंप टैरिफ से रोष, अमेरिकी सामान भारत छोड़ो कैंपेन चलाएगा CTI 

इंटरनैट मीडिया 

_ट्रंप टैरिफ से दिल्ली में व्यापारी नाराज, चलाएंगे 'अमेरिकी सामान' भारत छोड़ो अभियान_

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 26 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इससे भारत को सालाना करीब 7 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. इस पर दिल्ली और देश में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने भारी चिंता जताई है.
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के सामानों पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से देसी कारोबारियों की टेंशन बढ़ गई है.
बृजेश गोयल ने बताया कि इस फैसले से एक्सपोर्ट प्रभावित होगा. पेमेंट सिस्टम अस्त व्यस्त होगा. अमेरिका और भारत के व्यापारी-निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ेंगी. काफी माल पुराने रेट में डिलिवर किया है, जो रास्ते में है. प्री-ऑर्डर को लेकर भी ट्रेडर्स दुविधा में हैं. बिजनेस में अनिश्चितता का माहौल है.
भारत से ये सामान जाता है अमेरिका: भारत अमेरिका मेटल, पर्ल, स्टोन, लेदर, केमिकल, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, मसाले, मशीनरी पार्ट्स, फार्मास्युटिकल, मसाले और चावल आदि का निर्यात करता है. दिल्ली से भी काफी माल अमेरिका जाता है.
अमेरिकी सामान भारत छोड़ो कैंपेन चलाएगा CTI : CTI महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने चेतावनी दी है कि जल्दी ही सीटीआई व्यापारी संगठनों से चर्चा करके अमेरिकी सामान के खिलाफ कैंपेन शुरू करेगा. चीनी सामान भारत छोड़ो की तर्ज पर अमेरिकी सामान का भी विरोध होगा. त्योहारों के समय चीनी सामान बहिष्कार का प्रभावी असर देखने को मिल रहा है.
अमेरिका से बड़ी मात्रा में आता है ये सामान: अमेरिका से बड़ी मात्रा में पेय पदार्थ, वेफर्स, फूड चेन समेत कई तरह की सर्विस भारत में उपभोग की जाती है. सीटीआई इन सभी अमेरिकी कंपनियों के सामान का पुरजोर विरोध करेगा.


Post a Comment

0 Comments