Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शाही लवाजमें के साथ निकली गणगौर की सवारी, आज होगी गणगौरों की दौड़




खबरों में बीकानेर 













शाही लवाजमें के साथ निकली
गणगौर की सवारी, आज होगी गणगौरों की दौड़

गणगौरी तीज पर बीकानेर में अनेक स्थानों पर मेले,शाही लवाजमें के साथ निकली
गणगौर की सवारी, आज होगी गणगौरों की दौड़
बीकानेर, 31 मार्च। झोपड़ी से लेकर राजमहल तक का वातावरण गणगौरी तीज पर सोमवार को गणगौर मय रहा। जूनागढ़ से शाही लवाजमें के साथ गणगौर की सवारी निकली । ढढ्ढा चौक में चांदमल ढढ्ढा की बेशकीमती आभूषणों का श्रृंगार किए हुए गणगौर निकली । चौतीना कुआं, जस्सूसर गेट के अंदर मोहता कुआं के पास, सिटी कोतवाली के पास, गंगाशहर व भीनासर में कुआं के पास दो दिवसीय मेले शुरू हुए।
बालिकाओं व महिलाओं ने होलिका दहन के दूसरे दिन धूलंड़ी से सुयोग्य वर अखंड सुहाग व मंगलमय जीवन की कामना को लेकर उपयोग में ली गई सामग्री होलिका के राख की पिंडलिया, घुड़ला, जवारे आदि का विसर्जन गीतों की स्वर लहरियों के साथ किया। घरों में भी गणगौर, ईसर व भाइये की पूजा की गई। विभिन्न तरह के ढोकले, फोगले का रायता आदि से पूजन किया। पूजा व गणगौर पूजन सामग्री के विसर्जन का सिलसिला मंगलवार को बड़े पैमाने पर होगा। चौतीना कुआं से जूनागढ़ तक गणगौरों की दौड़ होगी।
महाराजा राय सिंह ट्रस्ट से सम्बद्ध जूनागढ़ के प्रबंधक मदन सिंह ने बताया कि मंगलवार को शाही गणगौर की सलामी के लिए आने वाली गणगौरों का खोळभरा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को निकली शाही लावाजमें के साथ निकली गणगौर की सवारी में सबसे आगे बीकानेर रियासत के चिन्ह लिए घुड़सवार, पालकी, दो पहियों की बैलगाड़ी, सजे संवरे ऊंट, घोड़े, छड़ी, भाला ,पखी लिए हुए दरबारी, राजपूत सरदार व विदेशी पर्यटक तथा आम लोगों का हजूम शामिल हुआ। जूनागढ़ की जनानी ड्योढ़ी में पंडित गंगाधर व्यास के नेतृत्व में रियासत परिवार की महिलाओं ने गणगौर का पूजन कर भोग लगाया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने एस.आई. कालूराम डांगी व महाराय सिंह ट्रस्ट के माधोसिंह व बजरंग ाल गहलोत के नेतृत्व रियासत काल की गणगौर को रायली सैल्यूट, जनरल सैल्यूट से सलामी दी गई। दोनों बैंड पार्टियों ने लुप्त हो रहे काजलियो, गोरबंद, मोर बोले, सहित अनेक गीतों की धुनें प्रस्तुत की। चौतीना कुआं पर शाही गणगौर को परम्परागत रूप से पानी पिलाने की रस्म अदा की गई। गणगौर के आगे महिलाओं ने -- लाखे की लूर’’ गाई। गणगौर की सुरक्षा के लिए नंगी तलवार लिए दरबारी व उसके पीछे पुलिस चल रही थी। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान भी पारम्परिक राजस्थानी साफा पहन कर गणगौर की सवारी में शामिल हुए। पासवान ने कहा कि बीकानेर की यह धार्मिक व सांस्कृतिक परम्परा अनुकरणीय है । उन्होंने गणगौर, जूनागढ़ व चौतीना कुआं के इतिहास, की जानकारी ली ।
आलेख-शिव कुमार सोनी वरिष्ठ सांस्कृतिक पत्रकार बीकानेर 9829796214



Post a Comment

0 Comments