Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

साबरी कव्वाल (मेरठ) पार्टी ने रुहानियत की कव्वालियाें से दाद बटाेरी सालाना उर्स के मौके पर सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा की शान में कोटगेट पर कव्वाली की महफ़िल सजी




खबरों में बीकानेर 

साबरी कव्वाल (मेरठ) पार्टी ने रुहानियत की कव्वालियाें से दाद बटाेरी

सालाना उर्स के मौके पर सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा की शान में कोटगेट पर कव्वाली की महफ़िल सजी












https://khabaronme.wordpress.com/breaking

साबरी कव्वाल (मेरठ) पार्टी ने रुहानियत की कव्वालियाें से दाद बटाेरी

सालाना उर्स के मौके पर सैय्यद बलवान शाह पीर  बाबा की शान में कोटगेट पर कव्वाली की महफ़िल सजी


बीकानेर। बीकानेर शहर कोटगेट के अंदर स्थित सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा के सालाना 53 वें उर्स के मौके पर उनकी  शान में शुक्रवार की रात महफिले कव्वाली का आयाेजन किया गया। कोटगेट के अंदर स्थित सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा दरगाह के खादिम सलीम शाह ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  दरगाह के बाहर हुए कव्वाली कार्यक्रम के दाैरान आसिफ मलिक साबरी कव्वाल (मेरठ) पार्टी  ने रुहानियत की कव्वालियाें से दाद बटाेरी। 
इस माैके पर मेरठ से आए कव्वाल आसिफ मलिक साबरी  ने विभिन्न रागाें पर कव्वालियां पेश करते हुए वतन में खुशहाली, आपसी भाईचारे और उन्नति की दुआ मांगी। इस अवसर पर दरगाह कमेटी से जुड़े सहयोगी मुनीयाद अली शाह,बरकत अली शाह, रफीक शाह,हसन शाह,आदम बाबा शाह, आदिल शाह, लियाकत अली शाह, शाकिर हुसैन चौपदार,  अफरीदी पठान, नियाज़ शाह , मास्टर भंवर अली एवं सैय्यद अख्तर की ओर से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आये कव्वाली पार्टी के सभी का रूपयों की घोल , माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कव्वाली महफ़िल  में सर्वसमाज के लोगों ने शिरकत की।

Post a Comment

0 Comments