Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वक्फ : विपक्ष की वरिष्ठ मेंबर ने कह दिया कुछ ऐसा कि दोनों सदन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई कार्यवाही



खबरों में बीकानेर 













वक्फ : विपक्ष की वरिष्ठ मेंबर ने कह दिया कुछ ऐसा कि दोनों सदन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई कार्यवाही 

इंटरनैट मीडिया 

*सोनिया गांधी के बयान पर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित*


वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने तरीके से पारित कराए जाने के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए लोकसभा में शुक्रवार को उसकी निंदा की गई और इस पर विपक्ष के हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई। इससे पहले अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्वाह्न हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही मध्याह्न 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। मध्याह्न 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर श्री बिरला की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोक सभा की सदस्य रह चुकीं एक वरिष्ठ सदस्य जो अब दूसरे सदन की सदस्य हैं, ने संसद भवन परिसर में कहा है कि इस सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 ‘बुलडोज’ (सरकार की मनमानी) करके पारित कराया गया है। इस पर अध्यक्ष को व्यवस्था देनी चाहिए।
श्री रिजिजू ने कहा कि वह देर रात तक चली वक्फ संशोधन विधेयक पर चली चर्चा में शामिल होने वाले सदस्यों को धन्यवाद करना चाहते हैं लेकिन विधेयक को पारित कराने के बारे में विपक्ष के वरिष्ठ नेता का बयान उचित नहीं है। इस पर श्री बिरला ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर 13 घंटे 53 मिनट चर्चा की गयी और विधेयक नियमपूर्वक पारित कराया गया। विधेयक पर तीन-तीन बार मत विभाजन कराया गया। अध्यक्ष ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि इस सदन की सदस्य रह चुकीं और अब दूसरे सदन की एक वरिष्ठ सदस्य का इस सदन की कार्यवाही पर प्रश्न उठाना उचित नहीं है। यह संसदीय परम्परा नहीं है। श्री बिरला ने कहा कि हम अठारहवीं लोक सभा के चौथे सत्र की समाप्ति की ओर आ गए हैं। यह सत्र 31 जनवरी को आरंभ हुआ था। इस सत्र में हमने 26 बैठकें की तथा कुल उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रही।


Post a Comment

0 Comments