खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
520 सांसदों ने वोटिंग में भाग लिया, 288 सांसदों ने पक्ष में,
232 ने विपक्ष में वोट डाला,
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद नाम दिया,
चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया,
उन्होंने कहा- 'इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है,
मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं,
बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 'वक्फ में गैर इस्लामिक नहीं आएगा,
ऐसा कोई प्रोविजन भी नहीं है, वोट बैंक के लिए माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है,
आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा में पेश होगा बिल
इंटरनैट मीडिया
0 Comments
write views