Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ईदुल फितर(ईद) की नमाज बड़ी ईदगाह में



खबरों में बीकानेर 














ईदुल फितर(ईद) की नमाज बड़ी ईदगाह में कल सुबह अदा की जायेगी- एनडी कादरी,
बड़ी ईदगाह में चल रही है ईद की तैयारीयां 

बीकानेर। आज रविवार की शाम को चंद्र दर्शन के साथ ही कल सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। जहां आज रविवार को ईदुल फितर(ईद) को लेकर जहां मस्जिदों में तैयारियां की जा रही थी। वहीं घरों में भी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा था। बड़ी ईदगाह सहित शहर की विभिन्न ईदगाहो, मस्जिदों में कल सोमवार सुबह सामूहिक नमाज अदा होगी। ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता एनडी कादरी के अनुसार बड़ी ईदगाह में सोमवार सुबह 8.40 बजे ईद की सामूहिक नमाज होगी।इस दौरान बीकानेर के शहर काजी की ओर से मुल्क में अमन, चैन खुशहाली की दुआ की जाएगी। नायब शहर काजी हाफिज शहनवाज हुसैन ईद की नमाज अदा करवाएंगे। ईद की नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिनकर ईद की मुबारकबाद दी जाएगी। उधर हाजी फरमान अली , दरगाह कमेटी प्रवक्ता एनडी कादरी सहित अनेक जिम्मेदारों ने आज बड़ी ईदगाह जाकर व्यवस्थाएं देखी है।


Post a Comment

0 Comments