बीकानेर : पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को पकड़ा
खबरों में बीकानेर
बीकानेर 13 दिसम्बर 2024
गश्त के दौरान पुलिस ने मां करणी माता की ओरण परिक्रमा के पास अवैध हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा है। जिले के देशनोक थाना पुलिस ने ये कार्रवाई रासीसर रोड़ रोही में गश्त के दौरान की। पकड़ा गया आरोपी रासीसर निवासी 22 वर्षीय रमेश बिश्नोई है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त कर आर्म्स अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुमन शेखावत के साथ सहायक उपनिरीक्षक हनुमंतसिंह,हैड कानि विमलेश कुमार,कानि राजेन्द्र,डीआर कैलाश शामिल रहे। इसमें हैड कानि विमलेश की भूमिका अहम रही।
0 Comments
write views