Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : महिला से मारपीट,नुकीली चीज से मुंह-हाथ पर किया वार





खबरों में बीकानेर 






बीकानेर : महिला से मारपीट,नुकीली चीज से मुंह-हाथ पर किया वार 

बीकानेर 3 दिसम्बर 2024 मंगलवार 

नापासर से बीकानेर आई राजू देवी के साथ मारपीट का परिवाद सदर थाने में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार वह आपसी विवाद के फैसले की नकल लेने उपखंड कार्यालय बीकानेर आई थी।

बीकानेर में एसडीएम कोर्ट के बाहर इस मामले से वहां अफरातफरी मच गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात -घूंसे चले।  घटना बीते दिन की बताई जा रही है।

 परिवाद में राजूदेवी ने बताया है कि 2 दिसम्बर को शाम पौने पांच बजे जब वह एसडीएम कार्यालय से निकली तो वहां पहले से मौजूद शिव सुथार,सुमन सुथार व लक्ष्मी देवी सुथार ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शिव सुथार ने मेरा हाथ पकड़कर मेरा गला पकड़ लिया व सुमन के हाथ में नुकेली हथियारनुमा वस्तु से मेरे हाथ तथा मुंह पर वार किया। जिससे मेरे चोटें आई है। परिवादिया ने पुलिस को बताया है कि शिव सुथार,सुमन सुथार व लक्ष्मीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय दिया जावे। जानकारी मिली है कि राजूदेवी व उनके साथ मारपीट करने वाले एक दूसरे के रिश्तेदार है। इसमें दो महिलाओं में एक राजूदेवी की ननद और एक सास बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments