Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रांका ने जरुरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए, कढ़ाई दूध की सेवा की सीएम का मनाया जन्मदिन




खबरों में बीकानेर 

रांका ने जरुरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए, कढ़ाई दूध की सेवा की
 सीएम का मनाया जन्मदिन

रांका ने जरुरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए, कढ़ाई दूध की सेवा की
 सीएम का मनाया जन्मदिन

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन व भाजपा सरकार के सफल एक वर्ष कार्यकाल की वर्षगांठ पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका द्वारा सेवा कार्य के साथ मनाई गई। भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि पीबीएम के जनाना विभाग के समक्ष शाम को मरीजों के परिजनों आदि को कढ़ाई केशर दूध का वितरण किया गया। कुल्लड़ में गर्म केशर का दूध पीने से लोगों को सर्दी से भी राहत मिली। इसके साथ ही कार्यालय के समक्ष जरुरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि इस दौरान युधिष्ठरसिंह भाटी, शंकरसिंह राजपुरोहित, गणेशमल जाजड़ा, श्याम पंचारिया, शक्तिसिंह, रमेश व्यास, लक्की पंवार, अमन खंडेलवाल, प्रणव भोजक, भव्यदत्त भाटी, नरेन्द्र चंचल, आनन्द सिंह, राजेन्द्र खडग़ावत आदि उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments