बीकानेर : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी के दो आरोपी धर-दबोचे
खबरों में बीकानेर
बीकानेर 8 दिसंबर 2024 रविवार
बीकानेर में आज पुलिस ने चोरी के एक मामले
में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामला बीती शाम डूप्लेक्स कॉलोनी में जतिन सरस शॉप एंड जनरल स्टोर का गल्ला तोड़ कर हजारों रु चुराने संबंधित है । यह इलाका जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना के तहत आता है। थानाधिकारी सुरेश पचार की अगुवाई में थाना पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते 7 घंटे में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार निवासी 25 वर्षीय अर्जुन जाट व अम्बेडकर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय जितेन्द्र सिंह राजपूत है। इन पर सात सितम्बर को शाम को स्टोर का गल्ला तोड़कर 47 हजार रूपये चुराने का आरोप है। मामले की एफआईआर जतिन याज्ञनिक ने दर्ज करवाई थी।
सप्ताह में दूसरी चोरी की वारदात का घंटों में किया पर्दाफाश
गौर करने वाली बात तो यह है कि जेएनवीसी थाना पुलिस ने एक सप्ताह में यह दूसरी चोरी की वारदात का घंटों में पर्दाफाश किया है।
नशे के आदि है दोनों आरोपी
0 Comments
write views