Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रैन बसेरे को उपलब्ध करवाए 50 बिस्तर और रजाईयां




खबरों में बीकानेर 


रैन बसेरे को उपलब्ध करवाए 50 बिस्तर और रजाईयां
रैन बसेरे को उपलब्ध करवाए 50 बिस्तर और रजाईयां

बीकानेर, 15 दिसंबर। पीबीएम अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के आगे मारवाड़ जन सेवा समिति व गोमा देवी चमड़ियां चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रैन बसेरे के लिए भामाशाह अमित डागा द्वारा रविवार को 50 बिस्तर तथा रजाई उपलब्ध करवाए गए।
भामाशाह अमित डागा ने बताया कि शीत ऋतु के मद्देनजर मरीजों के रिश्तेदारों के लिए मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से यह नेक कार्य किया गया। मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीबीएम परिसर में मरीजों के रिश्तेदारों के रहने की सुविधा प्रदान करने के लिए गत 11 नवंबर से रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन सुबह चाय और बिस्किट भी दिए जाते है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए भामाशाह अमित डागा का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके द्वारा किया गया कार्य जनहित में है। इससे अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ एल. के.कपिल, हरि किशन सिंह राजपुरोहित, मनीराम सोनी, चन्दन ठाकुर, राज नारायण मोदी, सुमित सेठिया उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments