खबरों में बीकानेर
झूम झूम के नाचो आज गाओ खुशी के गीत कार्यक्रम 15 दिसंबर को
झूम झूम के नाचो आज गाओ खुशी के गीत कार्यक्रम 15 दिसंबर को
बीकानेर 13 दिसम्बर 2024 शुक्रवार
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप की ओर से 15 दिसंबर को शाम 4:00 हिंदुस्तानी सिनेमा के महान शो मैन राज कपूर के 100 जन्मदिवस व दिलीप कुमार के 102 में जन्म दिवस पर 15 दिसंबर को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में दोपहर 4:00 बजे से कार्यक्रम झूम झूम के नाचो आज गाओ खुशी के गीत आयोजित किया जाएगा ।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा होंगे विशिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद कड़ेल बनवारी शर्मा एम आर मुगल होंगे।कार्यक्रम में संस्था के सदस्य गायक कलाकार दिलीप कुमार व राजकपूर पर फिल्माये गीत प्रस्तुत करेंगे। संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।
0 Comments
write views