Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : प्रदर्शन कर किसानों, मजदूरों, आमजन की मांगों का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा











*खबरों में बीकानेर*


















🧑‍🤝‍🧑














- बीकानेर : प्रदर्शन कर किसानों, मजदूरों, आमजन की मांगों का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा 



📝

प्रदर्शन कर किसानों, मजदूरों, आमजन की मांगों का  प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा 

बीकानेर 26.11.2024 मंगलवार 

केन्द्रीय श्रमिक संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज देश के संविधान दिवस के अवसर पर किसानों, मजदूरों सहित आम जनता की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन कर सौंपा गया। 

ज्ञापन में केन्द्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही कारपोरेट नीतियों के कारण देश में गहराते आर्थिक संकट को रेखांकित करते हुए मांग की गई कि देश के आधारभूत क्षेत्र यथा रेलवे, रक्षा, बिजली, संचार, परिवहन, बैंक, बीमा आदि में निजीकरण निगमीकरण और व्यावसायिक रण की लागू की जा रही नीतियों पर रोक लगाई जाए। 

श्रमिकों के अधिकारों को कुचलने के लिए लाई जा रही चार श्रमिक संहिता पर रोक लगाई जाए, किसानों की कर्ज माफी की जाए, उनकी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी का कानून बनाया जाए बीजाई के समय में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मनरेगा की मजदूरी 600 रुपये की जाकर इस योजना का विस्तार शहरी क्षेत्रों में भी किया जाय। अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण बंद किया जाए। समाज के वंचित, आदीवासी, अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ हो रही हिंसा पर प्रभावी रोक लगाई जाए महिलाओं पर बढते हमले ओर हिंसा पर लगाम लगाने के लिए फास्ट टरे्क कोर्ट बनाए जाय। 

हमारे संविधान के धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों पर निरंतर हमला हो रहा है साम्प्रदायिक उन्माद फैला कर जीवन से जुड़े मसलो से घ्यान भटकाने की साजिश निरंतर की जा रही हैं। 
शिक्षा, चिकित्सा आज आम अवाम की पहुंच से दूर होती जा रही है ऐसे में जनविरोधी आर्थिक नीतियों को बदलने की मांग की गई। 


आज के प्रदर्शन में एटक के अध्यक्ष का़ प्रसन्न कुमार, अब्दुल रहमान कोहरी, बैंक के वाई के शर्मा योगी रामदेव, रेलवे के बृजेश ओझा, मोहम्द सलीम कुरैशी, अखिल भारतीय किसान सभा के जेठाराम लाखूसर , राजस्थान किसान सभा के सहीराम स्वामी, सीटू के मोहर सिंह मूलचंद खत्री, इंटक के अशोक पुरोहित, कृष्ण गोपाल पुरोहित , महेन्द्र देवडा, रोडवेज रिटायर्ड एशोसिएशन के गिरधारी लाल, श्याम दीन, अमरचंद, किशन सिंह, भागीरथ, मोहता रसायन शाला लेकर यूनियन के प्रभाव गज्जानी, किसन लाल छंगाणी, दानीराम, महेन्द्र तिवारी। होटल यनियन के परबत सिंह, डेयरी के एस के जोशी, नोजवान सभा के सरजू गहलोत, माकपा के सुंदर बेनीवाल भाकपा के अविनाश व्यास, समता दल के पूनम गोयल‌ आज के प्रदर्शन में शामिल रहे। 

वक्ताओं ने सरकार की आर्थिक एवं विभाजन कारी नीतियों की निंदा की। 



-














Post a Comment

0 Comments