Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

पोते की शादी में दादा ने पौधे भेंट कर किया अतिथियों का स्वागत, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश






*खबरों में बीकानेर*










📝
पोते की शादी में दादा ने पौधे भेंट कर किया अतिथियों का स्वागत, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बीकानेर, 24 नवंबर। विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम ''भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता'' थी। यह स्वस्थ भूमि को वापस लाने, रेगिस्तानों को बढ़ने से रोकने और पानी की कमी को प्रबंधित करने से जुड़ी थीम थी। इसी को साकार करते हुए एक दादा ने अपने पोते की शादी में आए हुए मेहमानों का आदर सत्कार पौधा भेंट कर किया। मकसद था पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना। 

एक निजी पैलेस में हुए रिसेप्शन समारोह में एक तरफ जहां दुल्हा-दुल्हन मनीष-राधा अतिथियों से आशीर्वाद ग्रहण कर कर रहे थे तो स्टेज पर ही दूसरी ओर दूल्हे के दादा श्री मोहनलाल लोमरोड़ ( रिटायर्ड बीडीओ) स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अतिथियों को गमले में पौधा भेंट कर स्वागत कर रहे थे। पौधा भेंट करने में उनका साथ दे रहे थे उनके बेटे आईएएस श्री प्रेमसुख बिश्नोई (दूल्हे के पिता), दूल्हे के चाचा श्री पतराम लोमरोड़ राजेंद्र ( व्यवसायी)अशोक बिश्नोई, दुल्हे के मामा श्री रामस्वरूप भादू और भीलवाड़ा के समधी श्री अमरचंद बिश्नोई।  

पौधा ग्रहण कर मेहमान भी खासे खुश नजर आ रहे थे। सभी ने दादा के इस कदर पर्यावरण प्रेम को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा की। पौधा ग्रहण करने वालों में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बुढ़िया, पूर्व विधायक श्री हीरालाल बिश्नोई, आईपीएस श्री देवेन्द्र बिश्नोई, जांभाणी साहित्य अकादमी की अध्यक्षा श्रीमती इंद्रा बिश्नोई, एडीएम श्री दुलीचंद मीणा, श्री अमरचंद दिलोईया, अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शिवराज जाखड़, श्री हेतराम खीचड़, हिसार के श्री सुरेन्द्र खीचड़, पूर्व आरपीएस श्री सोहनलाल बिश्नोई, श्री संजय बिश्नोई समेत प्रशासन, पुलिस के अधिकारी गण एवं गणमान्य लोग शामिल थे।









-


-














Post a Comment

0 Comments