-डॉ. टैस्सीटोरी की स्मृति में अनेक संस्थाओं द्वारा होंगे कई आयोजन
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
डॉ. टैस्सीटोरी की स्मृति में अनेक संस्थाओं द्वारा होंगे कई आयोजन
बीकानेर
बीकानेर व अन्य शहरों में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी सहित डॉ. टैस्सीटोरी की स्मृति में 22 व 23 नवंबर को शिक्षण संस्थान, छात्र एवं मायड़ भाषा हेताळुओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 105 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजली एवं विचारांजली का आयोजन शुक्रवार 22 नवम्बर को म्यूजियम परिसर स्थित तैस्सितोरी की प्रतिमा पर दोपहर 12:15 बजे होगा।
प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ डॉ. टैस्सीटोरी की स्मृति में ‘ओळू समारोह’ के प्रथम दिन 22 नवम्बर 2024 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे डॉ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं विचारांजलि तथा दूसरे दिन 23 नवम्बर 2024 शनिवार को प्रातः राजस्थानी भाषा मान्यता के संदर्भ में आयोजन लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में कार्यक्रम आयोजित करेगा। संघ द्वारा अन्य संस्थाओं के साथ कोलकाता में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
--
0 Comments
write views