Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

द ग्रेट खली का सपना, खुद खली ने बताया अपना सपना

द ग्रेट खली का सपना, खुद खली ने बताया अपना सपना










-



*खबरों में बीकानेर*









-




-





-


-

द ग्रेट खली का सपना, खुद खली ने बताया अपना सपना

यहां क्लिक करें और वीडियो देखें

बीकानेर। पूरे देश के युवा रेसलिंग को लेकर आगे आएं ।  इसके माध्यम से युवा प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा। मेरी इच्छा है कि पूरे देश के हर गांव तक मैं इस खेल को ले जाऊं ताकि मेरे जैसे कई खली तैयार हो सके। ये बात द ग्रेट खली ने बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। खली यहां 9 नवम्बर को खाजूवाला में आयोजित सीडब्ल्यूई लाइव फाइट में भागीदारी निभाने बीकानेर आए हैं। उन्होंने कहा कि नशे की लत को स्पोर्ट्स द्वारा दूर किया जा सकता है। अगर युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ लगाया जाए, उनकी ट्रेनिंग होने दी जाए तो उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है। 
युवाओं को भारत और एजुकेशन का नशा करना चाहिए। खली ने कहा,अगर मेरी एकेडमी से आज का युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा तो मैं समझूंगा कि मैं देश के कुछ काम आ पाया।



खली ने कहा किभारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत है,लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण हो जाता है। राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के क्षेत्र में भी बहुत आगे जा सकता है। यूपी, पंजाब और हरियाणा में कई रेसलर इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग के भी कुछ स्टूडेंट्स हैं। उन्होंने खेलों को राजनीति से दूर रखने की पैरवी की। 

बताते चलें कि 9 नवंबर को यहां प्रस्तावित लाइव फाइट के मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे। उनके साथ,जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर,हास्य कलाकार राजपाल यादव लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शिरकत करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments