पाकिस्तान ने रोक ली हमारी सर्दी ! वहां हो रही बर्फबारी, जल्दी ही उत्तर भारत की बारी
बीकानेर में दिखने लगे ठंडक बढ़ने के आसार
महिलाएं समूह में कर रहीं तुलसी पूजन
-
*खबरों में बीकानेर*
-
-
पाकिस्तान ने रोक ली हमारी सर्दी ! वहां हो रही बर्फबारी, जल्दी ही उत्तर भारत की बारी
बीकानेर में दिखने लगे ठंडक बढ़ने के आसार
महिलाएं समूह में कर रहीं तुलसी पूजन
बीकानेर / जयपुर
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिर्स्टबेंस काफी ऊंचाई पर है, जिसके कारण इन सिस्टम से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान एरिया में ही बारिश-बर्फबारी हो रही है। इस वजह इस बार सर्दी का भारत में काफी देर से इंतजार है। अब इस इंतजार के खत्म होने के आसार हैं । बर्फबारी उत्तर भारत में होने के आसार पुख्ता हो गए हैं ।
इधर, बीकानेर में बीते दिन सुबह से आज मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तक गुजरे 24 घंटों में हवा में ठंडक घुली होने से गुलाबी सर्दी के रंग गहराते दिखे। सुबह-सुबह मंदिरों की ओर जाने वाले दर्शनार्थियों और सैर के लिए निकलने वाले लोगों के साथ-साथ कार्तिक स्नान करने वालों को भी बीते काफी दिनों के मुकाबले दो दिनों में पानी अधिक ठंडा महसूस हुआ। खुले इलाकों में स्मॉग का आंशिक असर भी नजर आया। आज देवउठनी एकादशी के पर सुबह से ही तुलसी पूजन सामूहिक रूप से विभिन्न स्थानों पर हो रहा है।
मौसम
विभाग के अनुसार, राजस्थान में लोगों को तेज सर्दी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। जबकि श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह स्मॉग का असर रहा। इसी तरह सीकर में सुबह-सुबह हल्का कोहरा रहा। अमूमन नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज होने वाली सर्दी इस सीजन में तीसरे सप्ताह के आखिरी दिनों से होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में दिन और रात का तापमान औसत से ऊपर ही रहने की संभावना है।
इस बाबत अच्छी खबर आई है। कश्मीर घाटी के कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग सहित लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के साथ ही गुलमर्ग और सोनमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में कोहरा छाया रहा जिससे सडक़ और हवाई यातायात बाधित रहा।
मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है।
विभाग के अनुसार, 15 नवंबर तक राजस्थान में मौसम पूरी तरह ड्राय रहने और तापमान में मामूली गिरावट होने की ही संभावना जताई है।
ऐसी संभावना है आगामी 7-10 दिनों में ये वेस्टर्न डिर्स्टबेंस और नीचे आ जाएंगे। इसके बाद इनसे होने वाली बारिश-बर्फबारी भारत के कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल के एरिया में होगी। इसके बाद से ही भारत में तेज सर्दी की शुरुआत होगी।
0 Comments
write views