- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जिला अस्पताल में निःशुल्क हुआ प्रसव, पौने पांच किलो वजनी बच्चे का जन्म
*खबरों में बीकानेर*
-
--
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जिला अस्पताल में निःशुल्क हुआ प्रसव, पौने पांच किलो वजनी बच्चे का जन्म
बीकानेर, 21 नवम्बर।
एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला ने ऑपरेशन के बाद पौने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया। महिला को विवाह के 11 वर्ष पश्चात संतान हुई है।
बुधवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत महिला को भर्ती कर उपचार प्रारम्भ किया गया लेकिन नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने पर निःशुल्क ऑपरेशन कर प्रसव करवाया गया, ऑपरेशन के बाद बच्चे का वजन पौने पांच किलो रिकॉर्ड किया गया। अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
पीएमओ एवं अधीक्षक डॉॅ. सुनील हर्ष ने बताया कि संभवतः पहली बार इतने वजन वाले मैक्रोसोमिक बच्चे का जन्म जिला अस्पताल में हुआ है । स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. गौरव जोशी, नर्सिंग ऑफिसर इंद्रपाल, सुदेश तथा सुमन की चिकित्सकीय देखरेख में यह सफल डिलवरी संभव हो पायी है।
इस जटिल ऑपरेशन के दौरान स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा, का विशेष सहयोग रहा।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पुष्करणा ने बताया कि सामान्य तौर पर बच्चे का जन्म के समय वजन 2.5 किलो होता है, शुगर से पीडित महिला के बच्चे का वजन अक्सर अधिक होता है लेकिन इस केस में महिला और बच्चे दोनों के मधुमेह रिपोर्ट नहीं हुई । पौने पांच किलो वजनी नवजात बच्चे का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल की नर्सरी में किया जा रहा है, और निरंतर उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक डॉ. सुनिल हर्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की और ऑपरेशन करने वाली टीम को शुभकामनाएं दी है।
0 Comments
write views