-बीकानेर में आपस में भिड़ गए गंगाशहर के ये लोग, पहुंच गई पुलिस कर लिया 5 को गिरफ्तार
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
बीकानेर में आपस में भिड़ गए गंगाशहर के ये लोग, पहुंच गई पुलिस कर लिया 5 को गिरफ्तार
बीकानेर
गंगाशहर के एक भवन के पास दो गुट आपस में भिड़ गए । मामला एक गाड़ी को पार्क करने के संबंध में बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से जमकर लाठी भाटा भी चले। घटना पीएम पैलेस के पास हुई जहां कैम्पर गाड़ी की पार्किग के मसले पर दो समाज के लोगों में पहले कहासुनी हुई। बात बिगड़ने पर दोनों समाज के गुट आपस में लाठियां व पत्थर एक दूसरे पर बरसाने लगे।
बताया जा रहा है कि घटनाक्रम करीब आधा घंटा तक चला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों को चोट लगने की बात भी कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची । पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है।
--
0 Comments
write views