Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

BSNL : सिंधु समाज के रत्न ओमजी के सान्निध्य में धूम धाम से मनाया गया बी एस एन एल का 25वां स्थापना दिवस






-





-सिंधु समाज के रत्न ओमजी के सान्निध्य में धूम धाम से मनाया गया बी एस एन एल का 25वां स्थापना दिवस


*खबरों में बीकानेर*




-



-

सिंधु समाज के रत्न ओमजी के सान्निध्य में धूम धाम से मनाया गया बी एस एन एल का 25वां स्थापना दिवस

बीकानेर: आज बीकानेर स्थित बी एस एन एल. के स्थानीय कार्यालय में सिंधु समाज के रत्न बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री ओ पी खत्री के सान्निध्य में  बी एस एन एल का 25वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया । गलियारों में इस स्थापना दिवस आयोजन की धूम गूंजती रही। विदित रहे सन 2000 में आज ही के दिन 1 अक्टूबर को BSNL का गठन हुआ था। 

स्थापना दिवस के संदर्भ में महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने बीएसएनएल कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। वहीं एमडीवी कॉलोनी स्थित स्टेपिंग स्टोन विद्यालय में 5 से 10 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

मुख्य समारोह बीएसएनएल के पब्लिक पार्क स्थित कार्यालय में रखा गया । कार्यक्रम में सिऔधी समाज के गौरव बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री ओ पी खत्री ने कर्मचारियों के साथ केक काट कर बीएसएनएल दिवस की खुशियां मनाई। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

प्रथम स्थान पाने पर छात्रा हनी को एक साल के मुफ्त फाइबर इंटरनेट कनेक्शन का इनाम दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे मुकुल प्रजापत और रियांशी सुथार को क्रमशः छह माह के और तीन माह के मुफ्त फाइबर इंटरनेट कनेक्शन का इनाम दिया गया। 

महाप्रबंधक श्री ओम प्रकाश खत्री ने अपने उद्बोधन में बताया की सरकार और जनता के समर्थन से बीएसएनएल उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसर है। पिछले माह इस सरकारी कंपनी ने 29 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं तथा एफटीटीएच के कुल 40 लाख उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़ चुके हैं। 

उन्होंने बीएसएनएल के स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने पर कर्मचारियों को बधाई दी और उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में बीएसएनएल के इतिहास, भविष्य की योजनाओं, सरकार के सहयोग और विभिन्न टेलीकॉम सेवाओं की जानकारी से संबद्ध लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। 
इस अवसर पर श्री हरिचरण, श्री महेश व्यास ने बड़े व्यवसाय वाले उपभोक्ताओं को बीएसएनएल से जोड़े जाने की योजनाओं के बारे में बताया। 

श्री राजेश भास्कर ने गांव गांव में फाइबर इंटरनेट के विस्तार और 4जी टावर की स्थापना के प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्री अजय चौधरी ,श्री गुलाम हुसैन, श्री नमन गोस्वामी,श्री के पी आर्य, श्री दिनेश मीणा ,भावना शर्मा , श्री भरत सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम में विजेता छात्र और उनके परिजन तथा बड़ी मात्रा में बीएसएनएल कर्मचारी , अधिकारी और बिजनेस पार्टनर मौजूद थे ।

*खबरों में बीकानेर*




-


-

Post a Comment

0 Comments