-
बीकानेर : चकाचक हुआ स्टेशन, रेलकर्मियों सहित वॉलिंटियर्स ने श्रमदान किया
बीकानेर मंडल पर गांधी जयंती एवम 'स्वच्छ भारत दिवस' के अवसर पर रेलकर्मियों सहित वॉलिंटियर्स ने किया श्रमदान
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर गांधी जयंती एवं 'स्वच्छ-भारत दिवस' के अवसर पर बीकानेर स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में सुबह 8:30 बजे रेलकर्मी एवं ब्रह्माकुमारी के 80 से अधिक वॉलिंटियर्स एकत्रित हुए जिनको मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने रैली के रूप में बीकानेर स्टेशन परिसर के लिए रवाना किया।
बीकानेर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई अभियान की शुरुआत की जिसमें मंडल रेल प्रबंधक सहित रेलकर्मियों एवं ब्रह्मा कुमारीज के वॉलिंटियर्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा पूरे परिसर की सफाई की।
सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई के बाद रेल प्रबंधक महोदय ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, स्वच्छता को जीवन में अपनाने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वयक) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर एंड इ एन एच एम मुकेश यादव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी रणसिंह गोदारा, मंडल सहायक कार्मिक अधिकारी भारत भूषण, स्टेशन अधीक्षक गजे सिंह सांखला, सीपीएम जीएसयू प्रमोद भाकर, मोमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views