Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

नपासर की इस बेटी ने गायों के संग मनाया जन्मदिन, लापसी खिलाई






- नपासर की इस बेटी ने गायों के संग मनाया जन्मदिन,
लापसी खिलाई


*खबरों में बीकानेर*




-



-

नपासर की इस बेटी ने गायों के संग मनाया जन्मदिन,
लापसी खिलाई

बीकानेर। एक तरफ आज के समय में जहां लोग अपना और अपने बच्चों का जन्मदिन होटल ,घरों व रेस्टोरेंटों में मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में पीछे नहीं है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर जिले के नापासर कस्बे की समाज सेविका सुमन मूंदड़ा ने शनिवार की सुबह बीकानेर शहर के पुगल रोड पर स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल  गौशाला में युवा संत छैल बिहारी जी और गौ सेवक देवकिशन चांडक "देवश्री" के सान्निध्य में यहां पर लगातार दूसरे वर्ष भी अपना जन्मदिन गोमाताओं के संग मनाकर एक बार फिर से अनूठी मिसाल कायम की है।

 अपने जन्मदिन के अवसर पर सुमन मुंदड़ा गौशाला पहुंची और गायों व बछड़ों की सेवा की। उन्हें लापसी खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर यहां के कर्ताधर्ता गौ सेवक देवकिशन चांडक "देवश्री" ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ अब लोगों को भारतीय परम्परा का निर्वहन करना चाहिए। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।  हमारा प्रयास था कि लोग साथ जुड़े और हमारी यह पिछले तीन सालों से मुहिम रंग ला रही है। 


गौशाला में ₹100 से लेकर ₹11000 तक कोई भी व्यक्ति कितना भी सहयोग दे सकता है। उसके लिए कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन उस दिन गौमाता की बनने वाली महाप्रसादी लापसी भोजन उसी व्यक्ति के नाम से ही होता है। 

 इस गौशाला और भाजपा से जुड़े विजय उपाध्याय, युवा बाल संत छैल बिहारी जी कहते हैं कि अपने संस्कारों से जुड़कर हम वापिस वहीं चले, जहां जिस पथ पर पूर्वज चलते थे। 

इस अवसर पर बीकानेर कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं और सक्रिय समाजसेवियों सहित गौ भक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments