-बोर्न हेल्दी कार्यक्रम : यूटीबी पर नवनियुक्त चिकित्सकों को दिया गुणवत्तापूर्ण एएनसी का प्रशिक्षण
बोर्न हेल्दी कार्यक्रम : यूटीबी पर नवनियुक्त चिकित्सकों को दिया गुणवत्तापूर्ण एएनसी का प्रशिक्षण
बीकानेर, 1 अक्टूबर। मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम से कम रखने के ध्येय के साथ स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थान जपाईगो द्वारा अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर नवनियुक्त 26 चिकित्सकों को बोर्न हेल्दी कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच का प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को स्थानीय टीबी क्लीनिक सभागार में उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी तथा डीडीडब्ल्यू प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले चिकित्सकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए तथा गुणवत्तापूर्ण एएनसी द्वारा बेहतरीन सेवाएं देने के निर्देश दिए। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ नवल किशोर गुप्ता तथा नर्सिंग अधिकारी महिपाल सिंह चौधरी ने उपस्थित चिकित्सको को 12 सप्ताह में पंजीकरण, कम से कम चार एएनसी, आवश्यक जांचों तथा उनकी गुणवत्ता पर व्याख्यान दिया। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने एनीमिया नियंत्रण व परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण दिया वहीं डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मौसमी बीमारियों को लेकर व्याख्यान दिया। इस दौरान सहयोगी संस्थान जपाइगो की ओर से डॉ राकेश वेनीवाल, जीवराज सिंह, जपाइगो टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांचों के साथ-साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी पर विशेष ध्यान देने संबंधी बिंदुओं पर भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
0 Comments
write views