-
उपचुनाव में भाजपा आईटी संभाग प्रभारी जतिन सहल को झुंझुनू का जिम्मा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा आईटी सेल प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने संभाग प्रभारी जतिन सहल को झुंझुनू उपचुनाव का आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया है। सहल द्वारा उपचुनाव में आईटी सेल गतिविधियों का जिम्मा रहेगा।
0 Comments
write views