-
युवा संत महामंडलेश्वर सरजू दास जी का सम्मान
बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में दिनांक 6/10/20-24 रविवार की संध्या को सम्मान समारोह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।
समारोह में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भजन कलाकार नारायण बिहाणी,कर्मचारी नेता बनवारी लाल शर्मा, कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी, ऐडवोकेट सुरेश ओझा, खत्री मोदी प्रन्यास के अध्यक्ष श्याम मोदी, इं.कमलकांत सोनी, समाज सेवी सुशील मोदी यादव, पंजाबी समाज के दीपक खत्री, संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महाराज, राजेन्द्र बोथरा , अयोध्या प्रसाद शर्मा, नंदकिशोर भूंड, इं राजेश सांखला, शिक्षक राजेश सांखला, उर्मिला शर्मा , रवि भल्ला,शाकिर हुसैन चौपदार, रामकिशोर यादव सहित आदि मौजूद रहे।
0 Comments
write views