- वीडियो : रेलवे फाटक को रावण बता फूंका पुतला
वीडियो : रेलवे फाटक को रावण बता फूंका पुतला
बीकानेर 12 अक्टूबर 2024
आज बीकानेर के व्यापारियों कर्मचारी मजदूर व आमजन ने रेलवे फाटक की समस्या को लेकर kotagate पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आज दशहरे के दिन प्रतीकात्मक रूप से रावण रूपी रेलवे फाटक का पुतला दहन किया गया।
वीडियो सोशल मीडिया
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने कहा कि 70 वर्ष में बीकानेर का प्रतिनिधित्व विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों में विधायकों ने किया। राज्य सरकार में मंत्री रहे। केंद्र सरकार में मंत्री हैं। किंतु बीकानेर के नासूर रेलवे फाटक का समाधान नहीं हो सकता।
योगी ने कहा कि अंडरपास सांखला फाटक पर किसी भी तरह से सफल नहीं हो सकता। हॉस्पिटल रोड का अंडरपास इसका ज्वलंत उदाहरण है। किसी भी नागरिक की दुकान या मकान की तोड़फोड़ के बिना यदि कोई समाधान है तो वह एकमात्र एलिवेटेड ट्रैक का ही है।
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे फाटक हटाओ बीकानेर बचाओ, बीकानेर का रावण कौन रेलवे फाटक रेलवे फाटक, रेलवे फाटक की समस्या का समाधान करो आदि नारे लगाए।
Taxt सोशल media
0 Comments
write views