- पन्नालाल जी ‘प्रेमी’ के चतुर्थ परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न
लेखक, साहित्यकार, हास्यकार, पत्रकार पन्नालाल जी ‘प्रेमी’ के चतुर्थ परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न
बीकानेर। बीकानेर के जाने-माने साहित्यकार, लेखक, हास्यकार, सामाजिक विचारक व सुधारक, ‘हक़दार’ पाक्षिक के संस्थापक श्रद्धेय पन्नालाल जी ‘प्रेमी’ के चतुर्थ परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर, 2024 (रविवार) को आनन्द निकेतन, मोहता भवन, मुख्य डाकघर के पास, बीकानेर में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर एल.आर. बीबान, संत कानदास जी (सांगलिया, सीकर), श्रवण बरवड़, ओमप्रकाश, बौद्धाचार्य सत्यपाल धम्मदीप-सूरतगढ़, तालेवर सिंह जाटव-बरेली, केंद्रपाल सिंह-बरेली, कासीराम मेघवाल, भंवरलाल चंदन, सुधीर मेघवाल, नत्थुराम बारूपाल, सेठ मोडाराम मेघवाल, पत्रकार बाबूसिंह, नारायणराम चौहान, एडवोकेट बहादुरसिंह निमोरिया, हजारीमल देवड़ा, डॉ. आर.के. मेहरा, अशोक मेहरा, गोपाल इणखिया, सांगीलाल वर्मा, पन्नालाल मेघवाल, मोमुद्दीन जैनाण, सोहनलाल गोयल, शिवदान मेघवाल, भुवनेश शौर्य, रविदास बौद्ध, रुक्मा बौद्ध, पत्रकार मोहन कड़ेला, धनराज बारूपाल, पुनमचंद गोयल, अम्बाराम इणखिया, अशोक जनागल, नत्थुराम बारूपाल, राजकुमार देपन, आनंद हाटीला, एडवोकेट सुनीता हाटीला, ताराचंद ढाल, ओम जी सींथल, गोपालराम बारूपाल आदि सहित अनेक स्थानों से पधारे गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
वक्ताओं ने अपने-अपने उद्बोधन में मान्यवर प्रेमी जी के जीवन वृत्तान्त पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रेमी जी द्वारा लिखित भजन की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन एल.आर. बीबान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक प्रेमी ने किया।
0 Comments
write views