Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एचसीएम रीपा में थ्री क्रिमीनल लॉ पर कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

एचसीएम रीपा में थ्री क्रिमीनल लॉ पर कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण


बीकानेर, 8 अक्टूबर 2024

 हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक( प्रशासन) शैलेन्द्र देवड़ा के निर्देशन में राज्य कार्मिकों के लिए सोमवार को राज्य कार्मिकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। देवड़ा ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर में एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार प्रिंसिपल, तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी स्तर के कार्मिकों को भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का समन्वय राकेश गुप्ता ने किया, तकनीकि भाग हनुमान जाट तथा जया आचार्य ने देखा। इस दौरान नविन जलथुरिया का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments