-
रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कार्यक्रम में गूंजे गीत
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में रविवार को हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विनोद खन्ना की जयंती व हिंदी सिनेमा की पहली महिला संगीतकार उषा खन्ना के जन्म दिवस पर कार्यक्रम रुक जाना नहीं तू कहीं हार के रंगारंग संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि एम आर मुगल सुशील यादव नेमीचंद गहलोत सैयद अख्तर अली थे ।
कार्यक्रम में डॉ अमित अरोड़ा डा मनीष पुष्करणा अहमद हारून कादरी दीपक खत्री प्रदीप खत्री संजय मोदी अजय कुमार शर्मा रामकिशोर यादव संजीव एरन एम आर कुकरेजा राजेश अरोड़ा मनफूल पवार प्रवीण शर्मा राजेंद्र बोथरा आदि कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए।
0 Comments
write views